सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट : अखिलेश सैनी) एक तरफ जहां पूरा देश काेराेना काल में भी राष्ट्रीय उत्सव स्वतंत्रता दिवस काे उत्साह पूर्ण मना रहा है, राष्ट्र के प्रति त्याग समर्पण व तिरंगे की मान सम्मान काे बचाए रखने की कसमें खायी जा रहीं हैं ताे वहीं दूसरी तरफ तिरंगे का अपमान हाेने से आमजनों में आक्रोश भी व्याप्त है। बताते चलें कि जनपद के
रसड़ा शिक्षाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गाैरापार प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है। बतादें कि ग्रामीणाें का कहना है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शशिकला गुप्ता ने आज पन्द्रह अगस्त की सुबह विद्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजाराेहण किया, जब हम लाेगाें ने कहा कि मैडम जी ध्वज उल्टा है ताे मैडम जी ने तिरंगा उताकर रख दिया और घर चली गई। इस पर नाराज ग्रामीणाें ने कहा कि ऐसे शिक्षकाें के प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही हाेनी चाहिए। गाैरतलब हाे कि शिक्षा देने के नाम पर माेटी माेटी रकम उतारने वाले सरकारी टीचर काे जब काे ही ज्ञात नहीं कि तिरंगे में हरा रंग ऊपर हाेता है कि केसरिया ताे वाे क्या शिक्षा देगा ? देश प्रेम की भावनाओं काे जागृत करने वाला स्थान विद्यालय में ही राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हाे ताे कैसे देश के भविष्य नाैनिहालाें सहित देश प्रेमियों में तिरंगे के प्रति त्याग की भावनाओं काे सिंचित किया जाएगा।