सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 की जंग में शासन प्रशासन ही नहीँ बल्कि प्रत्येक नागरिकों को एक साथ मिलकर लड़ने की आवश्यकता है। उक्त बातें वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने कोविड-19 की जंग लड़ने में जुटे सरकारी व प्राइवेट कर्मचारियों के वाहनों की सेनेटाइजरिंग करते हुए कहा। श्री बग्गा ने कहा कि सभी व्यापारियों को चाहिए कि इस आपातकाल की स्थिति में किसी भी आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी कदापि ना करें। श्री बग्गा ने कहा कि हम व्यापारी इसी जनता से दो पैसा मुनाफा कमाते हैं और आज जब पूरी दुनिया सहित हमारा देश कोविड-19 जैसी गम्भीर महामारी से लड़ रहा है तो ऐसी हालत में हम जिनके हाथों पूरी जिंदगी समान बेचते हैं उनको कम से कम कीमत पर समान उपलब्ध कराएं क्योंकि जब जनता है तब हम जैसे व्यापारी हैं।
आपको बताते चलेंकि मेला फीलिंग स्टेशन पर आज जनपद की अधिकांश प्रशासनीक व पुलिस की गाड़ियों सेनेटाइजरिंग की जा रही है। श्री बग्गा ने बताया कि जनपद में कोविड-19 की जंग से लड़ने वाले सभी सरकारी, अर्ध सरकारी, गैर सरकारी व सामाजिक संस्थाओं के वाहनों को निःशुल्क सेनिटाइजर किया जाएगा तथा सभी वाहनों को प्रत्येक तीसरे दिन सेनिटाइजर किया जायेगा। सेनिटाइजर करने के लिए एक चार पहिया वाहन पर सभी आवश्यक सामानों को रख कर सेवहि धर्मा टीम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में घूम रही है तथा जहां भी कोविड-19 की जंग लड़ने वाले कर्मी का वाहन नज़र आ रहा है उसे रोक कर सेनिटाइजर कोया जा रहा है। सेनेटाइजरिंग टीम वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के नेतृत्व में लगातार कार्यरत है जिसमें मुख्य रूप से सरफ़राज़ अहमद, अबु उसामा, डब्बू जायसवाल, पवन मौर्य, प्रमोद चौरसिया, आंनद अग्रवाल आदि मुख्य रूप से जुटे हुए हैं।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now