सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: इस्लामिक कलेण्डर के अंतिम माह जिल्हिज्ज़ा की दसवीं तारीख से तीन दिवसीय बकरीद पर्व पर प्राचीन समय से ही मदरसों में होने वाली सामूहिक कुर्बानी को कोरोना वायरस की महामारी के कारण जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया है जिससे आक्रोशित टाण्डा नगर के आधा दर्जन से अधिक मदरसा के ज़िम्मेदारों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए परंपरानुसार मदरसों में सोशल डिस्टेंडिंग का पालन कराते हुए कुर्बानी की अनुमति मांगी है तथा एक अन्य ज्ञापन के माध्यम से टाण्डा नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत वर्ष बकरीद पर्व पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा मलबों व चमड़ों को सही ढंग से ना तो उठवाया गया था और ना ही उसे सही ढंग से डिस्पोज़ कराया गया था इसलिए नगर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया जाए कि इस वर्ष मलबों व चमड़ों का निष्पादन सही ढंग से कराएं तथा आम लोगों को भी निजी तौर पर मलबों व चमड़ों को फेकवाने की अनुमति दी जाए। शुक्रवार को टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक से मुलाकात करने पहुंचे मदरसा के ज़िम्मेदारों ने एक सुर में मांग किया कि मदरसा का प्रांगण काफी बड़ा होने के कारण सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए कुर्बानी कराई जा सकती है लेकिन यदि मात्र घरों में कुर्बानी हुई तो क्षेत्र में गंदगी अधिक फैलेगी और आम लोगों को भी परेशानी होगी। उक्त अवसर पर मंज़रे हक के प्रबंधक हाजी अशफाक अंसारी, मदरसा ऐनुल उलूम के प्रबंधक व जमीयतुल उलेमा के प्रभारी जिलदाध्यक्ष मौलाना अदील अहमद, धार्मिक संस्था अदारे शारैय्या के सचिव अलीम अहमद, मौलाना फैय्याजुद्दीन, मदरसा अरबिया फैजाने सुन्नत, मदरसा कंजुल उलूम, मदरसा नूरे हक इस्लामिया आदि के ज़िम्मेदार मौजूद रहे। आपको बताते चलेंकि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से बैठक करने के उपरांत एक प्रेस नोट जारी करते हुए धार्मिक स्थालों व मदरसों में सामूहिक कुर्बानी कर पाबंदी लगा दिया था हालांकि मदरसा प्रबन्धकों का आरोप है कि बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उक्त बात को सार्वजनिक नहीं किया था और ना ही मदरसों के अंदर कुर्बानी पर पाबंदी की ही बात कही थी।
बहरहाल मदरसा प्रबंधकों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए प्रांगण में कुर्बानी कराने एवं नगर पालिका को साफ सफाई कराने सहित स्वयं से मलबों व चमड़ों को निष्पादन करने की मांग किया है।

हकीम पहाड़ी की निर्मम हत्या से हंसवर में सनसनी

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now