सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ/अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के आह्वान पर 01 सितंबर से शुरू हुई पॉवर लूम बुनकरों की हड़ताल समाप्त करने का लखनऊ में एलान कर दिया गया है। बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की पहल पर आज खादी भवन में प्रमुख सचिव नवनीत सहगल व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुनकर नेताओं की सफल बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेलीफोनिक वार्ता करते हुए बुनकरों बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार लखनऊ में खादी विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के निर्देश पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि जनवरी माह से जुलाई माह तक पुराने फ्लैट रेट के अनुसार बुनकरों को बिजली बिल का भुगतान करना होगा जबकि अगस्त माह से नई योजना लागू होगी। और इस दौरान कोई कनेक्शन हैं काटा जाएगा तथा कटे हुए कनेक्शन को जोड़ा भी जाएगा। नई योजना के सम्बंध में बताया गया कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर शीघ्र बुनकर नेताओं के साथ बैठक कर नई योजना बनाई जाएगी जो फ्लैट रेट पर ही आधारित होगी और उससे कपड़ा उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा। बैठक में टाण्डा से हाजी इफ्तेखार अंसारी व हाजी कासिम अंसारी को विशेष निमंत्रण देकर बुलाया गया था। आपको बताते चलेंकि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना ‘एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत अम्बेडकरनगर जनपद को कपड़ा उद्योग में चयनित किया गया है लेकिन दिसंबर 2019 में शासन द्वारा फ्लैट रेट विद्युत सप्लाई व्यवस्था समाप्त करने एवं मीटर रीडिंग व्यवस्था लागू करने से बुनकरों में काफी आक्रोश व्याप्त था और बुनकर लगातार मीटर रीडिंग व्यवस्था को समाप्त करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और 01 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया था। कोरोना काल में प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े उद्योग से जुड़े लोगों की हड़ताल को सरकार प्रत्येक दशा में समाप्त करना चाहती थी क्योंकि हड़ताल के साथ साथ धरना प्रदर्शन की संभावना भी बढ़ गई थी और इसी लिए सरकार ने पहल करते हुए लखनऊ में विशेष बैठक आमंत्रित किया था जो काफी सफल रही।
बहरहाल बुनकरों की मांग सरकार द्वारा मान लेने के कारण अनिश्चित कालीन हड़ताल तीसरे दिन समाप्त कर दी गई है जिसकी पुष्टि बुनकर सभा के अध्यक्ष हाजी इफ्तेखार अंसारी ने किया है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now