सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: बेवाना थानाक्षेत्र के बांसगांव वाजिदपुर में रविवार की रात्रि में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलेंकि बांसगांव वाजिदपुर में ट्यूबवेल पर एक बच्चे द्वारा पानी पीने को लेकर विवाद गहरा गया था जिसके बाद रविवार की देर रात्रि तक गाँव मे जमकर तांडव मचाया गया और इस दौरान जमकर ईंट पत्थर चले और एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया तथा गाँव मे ही स्थित एक धार्मिक स्थल को भी मामूली नुकसान पहुंचाया गया। उक्त प्रकरण पर बेवाना पुलिस ने परवेज पुत्र सलीम की तहरीर पर मुकेश यादव, अमन, सुनील, मंशाराम, रितेश, संजीव, तुषार, उमेश, रमेश व राकेश सहित 09 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 452, 323, 504, 506, 188, 269 व आपराधिक कानून संसोधन की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि सुनील कुमार पुत्र राम अछेवर की तहरीर पर परवेज़, इरफान, अब्दुल हलीम, अख्तर, साकिब, रमज़ान, रज्जब अली, अब्दुल गनी, मुख्तार, सलाहुद्दीन सहित 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 452, 323, 504, 506, 188, 269 व आपराधिक कानून संसोधन की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों तरफ से दर्ज मुकदमे में ट्यूबवैल पर बच्चे को लेकर ही विवाद शुरू होने की बात कही गई है। पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उक्त प्रकरण में सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now