सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम में तहसील तिराहा से कैंडल मार्च निकाल कर हाथरस बलरामपुर में हुई गैंगरेप की घटना पर आक्रोश प्रकट किया। तहसील तिराहा से पैदल निकला कैंडल मार्च कलेक्ट्रेट के समीप स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से मण्डल अयोध्या के सेक्टर प्रभारी डॉक्टर दयाराम राजभर, अयोध्या मंडल सेक्टर प्रभारी सुनील सावंत, जिला सचिव पवन कुमार मौर्य, अकबरपुर नगर अध्यक्ष बादशाह खान, गुरु प्रसाद प्रधान, आनन्द मौर्य आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि प्रदेश में कानून के राज समाप्त हो चुका है, गैंगरेप जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई है और साथ ही पुलिस का अत्याचार भी काफी बढ़ गया है। उन्होंने हाथरस व बलरामपुर की घटना को समाज के लिए कलंक बताते हुए कहा कि अपराधियों को ऐसी सज़ा मिलनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना करने के बारे में सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाये। उक्त मौके पर सुनील सावंत ने कहा कि मौजूदा सरकार के इशारे पर जानबूझ कर कुछ विशेष वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और सवाल उठाने वालों केई आवाज़ों को पुलिस के माध्यम दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है जो पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है। जिला सचिव श्री पवन ने भी हाथरस व बलरामपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि सरकार अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है और इसलिए आक्रोश प्रकट करने वालों पर पुलिस बल का प्रयोग भी कर रह है।