सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट:अखिलेश सैनी) सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताआें ने विगत शुक्रवार काे रसड़ा तहसील परिसर में भजपा के नीतियाें के खिलाफ व पेट्राेल-डीजल के बढ़ाेत्तरी कीमत पर साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए धरना-प्रदर्शन किये। दर्जनाें की संख्या में बिना मास्क व साेशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सुभासपा के कार्यकर्ताआें ने तहसील परिसर में एकत्र हाेकर धरना दिया। इस संदर्भ में प्रमुखता से ख़बर प्रकाशित हुई। ख़बर पर सम्बन्धित अधिकारियाें ने गम्भीरता बरतते हुए धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हाेने वाले व  काेराेना काल महामारी में नियमाें काे ताख पर रखकर धरना देने वाले सुभासपा के कार्यकर्ताआें पर रसड़ा थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया है।
कुल अठ्ठारह लाेगाें पर लाॅकडाउन उल्लंघन व काेराेना संक्रमण फैलना सम्भाव्य व मास्क न लगाने के संबंध में 103/2020 धारा 188,269 व महामारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा कायम हुआ है। बतादें कि सुग्रीव राजभर,अवधेश कुमार राजभर,दिनेश यादव,जावेद अंसारी पुत्र सब्बीर अंसारी निवासी जाम रसड़ा,रामजी राजभर पुत्र बालक राजभर निवासी काेटवारी,श्रीभगवान राजभर पुत्र सरल राजभर काेटवारी,रुद्र प्रताप सिंह पुत्र केदार सिंह ,सुल्तानपुर, राजेश राजभर पुत्र सुदामा राजभर निवासी फिराेजपुर,परशुराम राजभर  पुत्र बिहारी राजभर निवासी फिराेजपुर, सदानंद राजभर,छेदी राजभर,लक्ष्मण राजभर,माेहन राजभर,वीरेन्द्र राजभर,कमलेश राजभर,धनंजय भारती, हिमांशु यादव व राजेश राजभर पुत्र कैलाश राजभर मिवासी मिरनगंज पर रसड़ा थाना मेॆ मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

एसडीएम स्टाेनाे पर नहीं हुआ मुकदमा : बलिया रसड़ा सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताआें ने शुक्रवार काे दर्जनाें की संख्या में उपजिलाधिकारी रसड़ा काे पत्रक देने रसड़ा तहसील पहुंचे। जहां रसड़ा एसडीएम के प्रतिनिधि के रुप में स्टाेनाे अशाेक कुमार ने पत्रक लिया । स्टाेनाे अशाेक कुमार दर्जनाें के भीड़ में बिना मास्क पहने पत्रक लेने पहुंचे। एक तरफ तहसील गेट पर लिखा है कि बिना मास्क प्रवेश वर्जित है ताे वहीं दूसरी आेर स्टाेनाे साहब अपने ही परिसर के नियमाें की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ का हिस्सा बन गये। पार्टी के कार्यकर्ताआें पर मुकदमा कायम ताे हाे गया लेकिन स्टाेनाे साहब पर नहीं। ऐसे निर्णय पर लाेगाें में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now