सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


वाराणसी/अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश बुनकर सभा संचालन समिति एवं बुनकर प्रतिनिधियों की एक बैठक कज्जाकपुरा वाराणसी में समपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बुनकर सभा ने किया। बैठक का संचालन संचालन वाराणसी के जनाब इशरत उसमानी द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। बैठक का आयोजन एवं प्रबंधन तथा बुनकर प्रतिनिधियों का स्वागत राकेश कान्त राय अध्यक्ष वाराणसी वस्त्र उद्योग बुनकर संघ ने किया। बैठक में बुनकर बिरादराना तन्ज़ीम वाराणसी के सरदार साहबान हाजी कलाम, हाजी मकबूल हसन, हाजी मुख्तार महतो, हैदर महतो, इकरामुद्दीन , मोहम्मद हाशिम, हाजी अली अहमद के नुमाइन्दगान, हाजी रईसुद्दीन मेरठ, हाजी अतीक मेरठ, हाजी इमामुद्दीन अमरडोभा मोहम्मद इलियास खलीलाबाद, सरफुद्दोजा, हाजी मोहम्मद शोएब मऊआइमा, हाजी फारूक मऊआइमा, शकील अहमद अंसारी टाणडा , महबूब आलम, हफीज अनवर, मोहम्मद जावेद कानपुर, मोहम्मद फहीम गंजडुंडवारा, ऐनुलमुज़फ्फर मोहमदाबाद, शोएब निज़ामी घोषी, मोहम्मद इकबाल मऊ, अफजाल अपनी, शफीक जहानगंज आजमगढ़, अकील अन्सारी वाराणसी, मोहम्मद इदरीस वाराणसी आदि बुनकर प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखा। बैठक को संबोधित करते हुए हाजी इफ्तेखार अहमद अंसारी ने बताया कि 30 सितंबर को लखनऊ में विधायक हाजी रफीक अहमद अंसारी के साथ उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के प्रतिनिधियों ने हथकरघा मन्त्री सिध्दार्थ नाथ सिंह व रमारमण जी अपर मुख्य सचिव से मुलाकात किया था जिसमें अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि मंगलवार 06 अक्टूबर को फाइल कैबिनेट में जाएगी, उम्मीद है बुधवार 07 अक्टुबत तक आदेश जारी हो जाएगा।बैठक में सरकार के आश्वासन पर पुनः भरोसा करते हुए फैसला हुआ कि यदि दिनांक 14 अक्तूबर तक आदेश जारी नहीं हुआ तो 15 अक्तूबर से उत्तर प्रदेश के पावरलूमों की अनिश्चित कालीन बन्दी की जाएगी। हाजी इफ्तेखार अंसारी ने सभी बुनकरों से अपील किया कि संयम से काम लें और अपनी एकजुटता को बनाए रखें।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now