सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: कोविड 19 की महामारी व संचारी रोगों के संक्रमण से नगरीय क्षेत्र वासियों को बचाने के उद्देश्य से टाण्डा उप जिलाधिकारी में बड़ा कदम उठाते हुए नगर पालिका व नगर पंचायतों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिया है जो अपने क्षेत्रों में साफ सफाई, शुद्ध जल सप्लाई आदि की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रतिदिन वार्डवार देंगे।
गत दिनों। नगर पालिका टाण्डा व नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्थलीय निरीक्षण करने आए कमिश्नर एमपी अग्रवाल से सभासदों ने कई शिकायतेंकिया था तथा श्री अग्रवाल स्वयं गंदगी देखकर काफी नाराज़ हुए थे और अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा को कार्यों में निगरानी रखने की हिदायत दिया था। उक्त दौरे में टाण्डा नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुल कर सामने आ गई थी जिससे नाराज़ कमिश्नर ने ई ओ को फटकार भी लगाई थी। उप जिलाधिकारी टाण्डा अभिषेक पाठक ने एक आदेश जारी करते हुए टाण्डा नगर पालिका, नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नोडल अधिकारी तैनात कर दिया है तथा नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन एक वार्ड का निरीक्षण कर साफ सफाई व शुद्ध जल सप्लाई व्यवस्था पर अपनी रिपोर्ट पेश करें। टाण्डा नगर पालिका परिषद परिक्षेत्र के लिए तहसीलदार संतोष कुमार ओझा को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत में नायाब तहसीलदार देवानन्द तिवारी व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नायाब तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगरीय क्षेत्र में नियुक्त नोडल अधिकारियों को प्रतिदिन एक वार्ड को चेक कर उसकी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को देनी है। टाण्डा नगर पालिका के नोडल अधिकारी का नंबर 9454419132,  इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत के नोडल अधिकारी का नम्बर 9450208033 तथा अशरफपुर किछौछा नगर पंचायत के नोडल अधिकारी का नंबर 8687613034 है। उप जिलाधिकारी श्री पाठक ने बताया कि कोविड 19 की महामारी व संचारी रोगों की रोकथाम हेतु नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान व साफ पानी की सप्लाई उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है जिससे जमीनी हकीकत का पता चल सकेगा।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now