सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास परिषद द्वारा सांसद निधि से कराया गया निर्माण कार्य दो वर्ष का समय भी पूरा नहीं कर सका और इंटरलॉकिंग सड़क ही नहीं बल्कि नाली व उसकी पटिया आदि सब नष्ट हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय की निधि से टाण्डा नगर से सटे चिंतौरा गाँव में जीतबहादुर सिंह के घर से प्रकाश सोनकर के घर तक लगभग 20 मीटर सड़क की इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण व नाली पर पटिया रखने का कार्य उत्तर प्रदेश ग्रामीण आवास परिषद द्वारा 15 लाख रुपये से अधिक की लागत से कराया गया था जिसका उद्घाटन तत्कालीन सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय द्वारा 7 जनवरी 2019 को किया गया था। कार्यदायी संस्था द्वारा कराए गए घटिया निर्माण का सबूत ये है कि मात्र चंद महीनों में ही नाली की दीवारें टूट कर गिर गई और इंटरलॉकिंग सड़कें धस गई है जिससे ग्रामीणों को काफी असुविधाएं हो रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराते हुए कार्यदायी संस्था पर घोर अनियमितता का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन स्व मांग किया है कि उक्त मार्ग को अविलम्ब सही कराएं जिससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिल सके।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now