सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह हयातगंज में स्थित एक पन्नी की दुकान पर तेज़ाब फेंकने की घटना में नया मोड़ आ गया है। आरोपी अजीजुर्रहमान ने मुख्यमंत्री के समन्वित शिकायत प्रणाली पोर्टल पर व टाण्डा कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि सम्बंधित दुकान के ऊपर प्रार्थी का रिहशी घर जर्जर हो चुका है जो किसी भी समय गिर सकता है इसलिए विपक्षी मोहम्मद अहमद किराये की दुकान खाली करने को कहा जाता है लेकिन मोहम्मद अहमद लगातार झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी डेरा चला आ रहा है और इसी कड़ी में शनिवार की रात्रि को विपक्षी मोहम्मद अहमद शनिवार को स्वयं किराये की उक्त दुकान में कोई पदार्थ डाल दिया। अजीजुर्रहमान ने बताया कि विपक्षी दबंग किस्म का व्यक्ति है जो झूठे मुकदमे में प्रार्थी को फंसाने के प्रयास कर रहा है जिससे प्रार्थी काफी डरा सहमा है। शिकायती पत्र में टाण्डा कोतवाली निरीक्षक से निष्पक्ष जांच कर वैधानिक कार्यवाही की मांग की गई है। आपको बताते चलेंकि टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह हयातगंज में स्थित प्रसिद्ध आज़ाद टेलर्स के बगल मोहम्मद अरशद पुत्र मोहम्मद अहमद उर्फ कल्लू पन्नी वाले की दुकान है जिसका अजीजुर्रहमान से दुकान किरायेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। मोहम्मद अहमद के पुत्र मोहम्मद अरशद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा था कि शनिवार देर रात्रि में अजीजुर्रहमान द्वारा उनके ऊपर तेज़ाब फेंका गया लेकिन वो बाल बाल बच गए परन्तु उनकी दुकान का काफी समान खराब हो गया।
बहरहाल किरायेदारी को लेकर तेज़ाब से हुए हमले में फिलहाल टाण्डा कोतवाली पुलिस भी कोई निर्णय नहीं ले पा रही है हालांकि तेज़ाब हमला को अजीजुर्रहमान द्वारा पूरी तरह से गलत व मनगढ़त बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग किया है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now