सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: टांडा कोतवाली पुलिस नगर क्षेत्र में लगातार ड्रोन कैमरा से निगरानी करते हुए लॉक डाउन तोड़ने वालों सहित मारपीट करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रही है। टांडा कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को जहां अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने के साथ डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्यवाही किया है।
टांडा पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर की दिशा निर्देश में कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय व अलीगंज थानाध्यक्ष राम चन्द्र सरोज द्वारा टांडा नगर क्षेत्र में ज़बर्दस्य निगरानी की जा रही है। टांडा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय द्वारा ड्रोन कैमरा से नगरीय क्षेत्र में लगातार लॉक डाउन का पालन कराने के लिए निगरानी कर रहे हैं। टांडा कोतवाली में तौनात सब इंस्पेक्टर जंगेश हुसैन ने अजय कुमार मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र रामनाम निवाड़ी परसावांकला, अरविंदर उर्फ अरु पुत्र वंशी लाल वर्मा निवासी कबूतपुर व राजू पुत्र राम कृपाल निवासी सकरावल को एक एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में मारपीट व लॉक डाउन का पालन ना करने वाले देश दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान कोया गया जिसमें मोहम्मद अहमद उर्फ मुन्ना पुत्र मकसूद अहमद निवासी सिकन्दराबाद, अयाज अहमद उर्फ सिन्कू पुत्र मासूक अहमद निवासी हयातगंज, मोहम्मद अरबाज पुत्र मोहम्मद अकबर निवासी नेहरूनगर, मंतुरई पुत्र रामप्रकाश निवासी पैकोलिया, अंकुर वर्मा पुत्र घनश्याम निवासी रामपुरकला, शेरबहादुर पुत्र जंगबहादुर, अभिषेक पुत्र जंगबहादुर, कपूरचन्द पुत्र जंगबहादुर, कपूरचन्द पुत्र राजबहादुर, मानसिंह पुत्र रामउजागिर, सुभाष पुत्र रामउजागिर, वंशीलाल पुत्र राजभवन, सन्तोष पुत्र रामउजागर निवासीगण इस्माइलपुर बेल्दहा, मुकेश कुमार पुत्र छेदीलाल, सुकेश कुमार पुत्र छेदीलाल निवासीगण
अजमेरी बादशाहपुर, मूसे उर्फ मुसई पुत्र श्रीराम, आशीश पुत्र मूसे उर्फ मुसई निवासीगण मुबारकपुर, सूरज पुत्र मूसे उर्फ मुसई निवासी मुबारकपुर शामिल हैं। अलीगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक इनामुल्लाह खान ने सद्दाम पुत्र नसीम निवासी छज्जापुर को नाजायज़ चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
बहरहाल टांडा नगर क्षेत्र में ड्रोन कैमरा से निगरानी कर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों ओर नकेल कसने के प्रयास करते भी पुलिस टीम को देखा जा रहा है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now