सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

आगमी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन के मैदान पर जिलाधिकारी इलेवन व पुलिस अधीक्षक इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। उक्त प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने की ज़िम्मेदारी जिला क्रीड़ाधिकारी को सौंपी गई है।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि आगामी 26 जनवरी को पूरे देश सहित जनपद में भी गणतंत्र दिवस को काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रातः 8 बजे सभी सरकारी अर्ध सरकारी भवनों पर पूरे सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर प्रातः 7:30 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसके लिए गांधी आश्रम अध्यक्ष व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों में फल वितरित कराने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया है। सभी खंड विकास अधिकारियों, डीपीआरओ, नगर पालिका ईओ व डूडा अधिकारियों को सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं व परिसरों को साफ सफाई कराने का सख्त निर्देश भी जारी किया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर्व को धूमधाम, शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने का कैयो दिशा निर्देश जारी किया गया है। उक्त अवसर पर स्पष्ट किया गया कि दोपहर 1:30 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता क्रीड़ाधिकारी की देख रेख में आयोजित की जाएगी जिसमें जिलाधिकारी एलेवन व पुलिस अधीक्षक एलेवन के बीच रोचक मैच खेला जाएगा।
बैठक के दौरान सभी उप जिलाधिकारियों व अन्य विभागाध्यक्षों को निर्देशित भी किया गया है कि 26 जनवरी पर संगोष्ठियों का आयोजन कर राष्ट्रीय तिरंगा व महापुरुषों के बलिदानों पर विशेष चर्चा करें। अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा ने सभी कार्यालयों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करने का निर्देश जारी किया। गणतंत्र दिवस पर पूरे जनपदीय क्षेत्र में विशेष साफ सफाई, चूने का छिड़काव व समुचित सुरक्षा व्यवस्था का इंतेज़ाम करने का भी निर्देश जारी किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी, जिला चिकित्साधिकारी, जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन, क्रीड़ा अधिकरी व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।