सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग टीम कोरोना वायरस से दो-दो करने को पूरी तरह तैयार है। तहसील प्रशासन ने के.बी.सी पब्लिक स्कूल में 80 बेड का कोरनटाईन सेंटर बना दिया है जबकि कोरोना वायरस को डिडेटक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार टीमों का गठन करने एवं संदिग्ध मरोजों को भर्ती करने के लिए चार बेड का कोरनटाईन आइसोलेशन कक्ष बना दिया है। टाण्डा तहसीलदार सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि शासन की मंशानुसार व डीएम एसडीएम के निर्देश पर टाण्डा नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में गैर जनपद या प्रदेश से आने वालों को डिडेक्ट किया जा रहा है तथा अलीगंज थाना के निकट स्थित के.बी.सी पब्लिक स्कूल में 80 बेड का कोरनटाईन सेंटर बनाया गया है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी से दूर स्थानों पर स्थिर विद्यालयों को कोरनटाईन सेंटर बनाया गया है। टाण्डा-मया मार्ग पर बने केबीसी पब्लिक स्कूल में बने कोरनटाईन सेंटर में सभी लोगों को निःशुल्क भोजन आदि की व्यवस्था की गई है हालांकि अभी तक किसी को कोरनटाईन सेंटर पर लाया नहीं गया है। दूसरी तरफ टाण्डा समुदायुक सवास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना वायरस की महाजंग के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन आम नागरिकों के सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है। उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजों के चिन्हीकरण व बाहर से आने वालों के स्वास्थ का परीक्षण करने के लिए चार टीमों दिन रात शिफ़्ट वाइज ड्यूटी कर रही है तथा संदिग्ध कोविड-19 मरीजों के कोरनटाईन आइसोलेशन के लिए दो कमरों में चार बेड आरक्षित कर दिया गया है। चिकित्सकीय टीम में डॉक्टर एसएम शाहिद, डॉक्टर सईद अख़्तर, डॉक्टर निसार अहमद, डॉक्टर अजीमुद्दीन अंसारी, डॉक्टर सरवत सबी, डॉक्टर उजैर अहमद, डॉक्टर देवेंद्र यादव, बीपीएम मो.इसराइल, एचईओ रंजीत वर्मा, एचटीएस रविन्द्र भारतीय, बीएचडब्लू कृष्ण मोहन, फार्मासिस्ट अखिलेश चौधरी व अनिल चौधरी आदि लगातार स्वास्थ सेवाओ में लगे हुए हैं।
बहरहाल टाण्डा तहसील प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को टीम कोरोना वायरस को डिडेक्ट करने का काम जारी है तथा संदिग्ध व्यक्तियों को कोरनटाईन आइसोलेशन करने की पूरी तैयारी है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now