सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली के छज्जापुर चौकी पर तैनात कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। संक्रामित जवान में कोविड 19 का कोई लक्षण ना होने के कारण उसे होम क्वारन्टीन करा दिया गया है। कोतवाली के सिपाहियों व होमगार्ड जवानों में हड़कम्प मच गया है।
प्राप्त जनकारी के अनुसार टाण्डा कोतवाली के छज्जापुर चौकी के सिपाही रमानंद यादव व होमगार्ड जवान सतीश कुमार यादव गुरुवार को सर्राफा मंडी में असलहा के साथ ड्यूटी कर रहे थे कि लगभग 11 बजे कांस्टेबल रमानन्द यादव को अचानक ड्यूटी से वापस बुला लिया गया और कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने चिकित्सकों की सलाह पर कांस्टेबल रमानन्द यादव को होम क्वारन्टीन करा दिया। संक्रमित सिपाही के साथ डयूटी पर तैनात सतीश कुमार श्रीवास्तव कब ड्यूटी समाप्त कर कोतवाली में पहुंचा तो उक्त जवान से दूरी बनाते हुए राइफल जमा कराई गई। जानकारी के अनुसार संक्रमित जवान व होमगार्ड जवान की राइफल अलग रखाई गई है जिससे तीन दिन किसी भी जवान को नहीं दी जाएगी। टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर जय प्रकाश ने मोबाइल पर उक्त जवान के संक्रमित होने की सूचना देते हुए उसे होम क्वारन्टीन कराने की सलाह दिया। संक्रमित जवान के साथ ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान सतीश कुमार श्रीवास्तव सहित कोतवाली कार्यालय में भी हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि संक्रमित जवान सुबह कोतवाली कार्यालय में आकर ड्यूटी पर रवाना हुआ था।
बहरहाल टाण्डा कोतवाली के छज्जापुर चौकी पर तैनात सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आने से हड़कम्प मच गया है।

इसे टच कर पढिये कि टाण्डा अधिवक्ता संघ का कौन बना अध्यक्ष !

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now