सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: एक बार फिर गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मुराद अली ने इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए किछौछा दरगाह पर आये जायरीन को रक्तदान कर उसकी जिंदगी बचाने का कार्य किया। एक हज़ार से अधिक यूनिट रक्तदान कर चुके समाजसेवी मुराद अली की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की रहने वाली महिला नीतू देवी अपने पुत्र के साथ किछौछा में स्थित प्रसिद्ध दरगाह हज़रत सैय्यद मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी पर आई थी कि अचानक उनके लड़के की स्वास्थ काफी खराब हो गया जिसव आननफानन में जिला अस्पताल अकबरपुर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने खून की कमी बताते हुए तत्काल रक्त की मांग किया तो जायरीन महिला घबरा गई लेकिन चिकित्सकों ने गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली का नंबर देते हुए बतया कि गाजी फाउंडेशन काफी लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर चुकी है आप इनसे मदद ले सकती हैं। महिला जायरीन का फोन मिलते ही मुराद अली ने गाजी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष शाह मोहम्मद उर्फ छोटे को जिला अस्पताल भेजा जहां महिला जायरीन को अविलंब एक यूनिट खून उपलब्ध कराया गया। अपने गृह जनपद से काफी दूर आई महिला को बिना जान पहचान के रक्तदान करने से गाजी फाउंडेशन के सदस्यों ने जहां हर्ष व्यक्त किया वहीं महिला जायरीन ने मुराद अली व शाह मोहम्मद सहित गाजी फाउंडेशन के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now