सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: सोमवार से शुरू होने वाले श्रवण मास (सावन का महीना) को काफी शुभ माना जाता है और इस माह में शिवभक्तों द्वारा प्रसिद्ध स्थलों से काँवर उठा कर अपने घरों से नज़दीक स्थित शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाता है। कोरोना वायरस की विषुव स्तरीय महामारी के कारण इस बार बहुप्रसिद्ध काँवर यात्रा को स्थगित कर दोया गया है तथा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि अपने निकटतम शिवालयों पर जलाभिषेक करें। सीमावर्ती जनपदों के साथ जनपद के अधिकारी लगातार बैठकें कर रमनीति बना रहे हैं। रविवार को बस्ती जनपद की पुलिस लाइन में सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर भी शामिल हुए। श्री अमर बहादुर ने बताया कि बैठक में बस्ती आईजी आशुतोष कुमार सहित अयोध्या, गोण्डा, बलरामपुर के भी अधिकारी मौजूद रहे। श्री बहादुर ने बताया कि इस बार काँवर यात्रा स्थगित कर दिया गया है जिसके कारण जनपद की सीमाएं पूरी तरह सील रहेगी और किसी भी तरह के काँवर यात्रा जुलूस, डीजे व स्वागत स्टाल नहीं लगेगा। उन्होंने बताया कि शिवालयों पर जलाभिषेक करते समय एक समय मे पांच से अधिक श्रद्धालुओं को भी जाने की अनुमति नहीं है और उस दौरान मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंडिंग बनाना भी आवश्यक होगा।
बहरहाल सोमवार से शुरू होने वाले सावन माह को लेकर प्रशासन सीमावर्ती जनपदों के साथ भी बैठकें कर काँवर यात्रा के मद्देनजर सीमाओं को सील करने की रणनीति तय कर रहा है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now