सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: अकबरपुर विधायक प्रतिनिधि व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाल मुकुंद धुरिया ने पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी से गोहार लगाते हुए कहा कि जलालपुर पुलिस युवाओं को थाने पर बैठा कर उनका शोषण व उत्पीड़न कर रही है इसलिए “साहब ! युवाओं को बचा लो”। श्री धुरिया ने बताया कि जलालपुर में दो विपरीत समुदाय के बालिग प्रेमी युगल एक दूसरे के साथ कहीं चले गए हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है और उनकी तलाश के बहाने जलालपुर पुलिस मोहल्लाह के युवाओं को थाने पर ला कर शोषण व उत्पीड़न कर रही है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बाल मुकुंद धुरिया ने कहा कि बालिका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस जो भी मुकदमा बनता है उसे पंजीकृत कर उनकी तलाश करे लेकिन जलालपुर पुलिस भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर इसे तूल ही नहीं दे रही है बल्कि प्रेमी के मोहल्लाह के आधा दर्जन से अधिक युवाओं को बिना कारण ही पकड़ कर थाने पर उनका उत्पीड़न कर रही है। श्री धुरिया ने जलालपुर पुलिस पर आरोप लगाया कि प्रेमी युगल को तलाश करने के बजाय मात्र धन उगाही व एक विशेष समुदाय का शोषण करने में जुट गई है। श्री धुरिया ने पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी सहित जिला स्तरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को मैसेज कर जलालपुर पुलिस द्वारा मोहल्लाह के युवाओं का शोषण व उत्पीड़न तत्काल बन्द करने की मांग किया है। समाचार लिखते समय जलालपुर कोतवाली निरीक्षक के सीयूजी नंबर 9454402871 पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया मगर सरकारी नंबर स्विच ऑफ मिला।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now