सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जिला के नोडल अधिकारी व अयोध्या मंडल के कमिश्नर एमपी अग्रवाल ने गुरुवार को जनपद का दौरा कर कई दिशा निर्देश जारी किया। टांडा तहसील के दौलतपुर हाजलपट्टी में निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज के भौतिक निरीक्षण कर राजकीय निर्माण निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार व गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा करा लें।
कमिश्नर श्री अग्रवाल ने अकबरपुर नवीन मंडी परिसर में स्थित धान क्रय केंद्र के निरीक्षण करते हुए धान खरीदारी में किसानों के साथ भेदभाव करने पर नाराजगी प्रकट किया और अकबरपुर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ज्ञान प्रकाश वर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर रामस्वरूप को बर्खास्त करने का आदेश दिया।
नोडल अधिकारी श्री अग्रवाल ने 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र केंदुई कला व पहाड़पुर कोडाही तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेसुल्तानपुर व बेवाना का कार्य शीघ्र पूरा कर हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। कलेक्ट्रर सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों की बिंदुवार समीक्षा किया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज वर्मा सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त कार्यदायी संस्था के अधिशाषी अभियन्ता व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now