सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: टाण्डा विधानसभा के लखनपुर गांव में रविवार को आरएसएस का अनुसांगिक संग़ठन सहकार भारती के बैनर पर विधायक टाण्डा प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता के तत्वाधान में गऊ के गोबर व मिट्टी से बने दीपक व मूर्तियां बनाने का प्रशिक्षण देने का काम सहकार भारती की प्रदेश प्रशिक्षक बहन विनीता पाण्डेय द्वारा किया गया जिसमें बड़ी संख्या महिलाओं ने आत्मनिर्भर बन अपने परिवार को बाहर जाकर कमाने के लिए नही भेजने का निर्णय लिया। उक्त मौके पर श्याम बाबू ने कहा कि विधानसभा के लोग अधिक से अधिक लोग इसे अपना व्यवसाय बनाये इसका प्रयास लगातार रहेगा और यह प्रयास सार्थक परिणाम मिलने तक जारी रहेगा ताकि लोग नौकरी न कर मोदी जी के लोगों को आत्मनिर्भर बनने के सपने को साकार करने अपनी महती भूमिका निभावे इस प्रयास से गौ माता की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। उन्हीने कहा कि हमारी संस्कृति गौ गंगा गायत्री की है जिसे संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरएसएस जिला बौद्धिक प्रमुख दसरथ, आर्य समाज के आशाराम, सहकार भारती का जिला का काम देख रहे राजेश भट्ट, रोशन लाल, बनबासी कल्याण आश्रम के प्रांत प्रमुख सुरेन्द्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, दीपक, मण्डल अध्यक्ष सुग्रीम कन्नौजिया, वीरू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now