सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र कर मोहल्लाह कस्बा पश्चिम मुसाफिर मस्जिद के पास स्थित सैय्यद ज़ुहैर के बन्द आवास में दो दिन पूर्व हुई चोरी का अलीगंज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को चोरी के सामानों व अवैध असलहों सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र व पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना अलीगंज पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली जिसमें तीन शातिर चोर फैय्याज पुत्र जमील अहमद निवासी ताज टाकिज मुसाफिर मस्जिद के पास थाना अलीगंज, हसनैन पुत्र रोशन जमीर निवासी मौलवी टोला सकरावल पश्चिम थाना टाण्डा व शाहरूख पुत्र इनामुल्लाह निवासी छोटी बाजार शेखपुरा थाना टाण्डा को शनिवार को समय 01.31 बजे रात्रि एनटीपीसी खट्टेगांव ओवरब्रीज के नीचे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 88/20 धारा- 457, 380, 411 व मुकदमा संख्या- 64/20 धारा- 379,411 थाना टाण्डा से सम्बन्धित चोरी का सामान जिसमें दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर व तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। दिनांक 18 मार्च 2020 को वादी अहमद जैद पुत्र सैयद जुहेर निवासी कस्बा पश्चिम थाना अलीगंज की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 88/20 धारा- 457,380 भादवि बनाम अज्ञात थाना स्थानीय पर पंजीकृत हुआ था। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी का माल बरामद कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. फैय्याज पुत्र जमील अहमद निवासी ताज टाकिज मुसाफिर मस्जिद के पास थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर 
2. हसनैन पुत्र रोशन जमीर निवासी मौलवी टोला सकरावल पश्चिम थाना टाण्डा, अम्बेडकरनगर 
3. सारूख पुत्र इनामुल्लाह निवासी छोटी बाजार शेखपुरा थाना टाण्डा, अम्बेडकरनगर

बरामदगी का विवरण
1. एक अदद मोटरसाइकिल (डिस्कवर ब्लैक कलर)
2. एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त फैय्याज के कब्जे से)
3. एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त हसनैन के कब्जे से)
4. एक अदद नोकिया मोबाइल कीपैड ब्लैक कलर
5. एक अदद जैकेट लेदर, एक अदद ट्राली बैग, एक अदद होम थियेटर 5 स्पीकर, एक अदद ड्रील मशीन, एक अदद पीले धातु पुरानी इस्तेमाल कंगन, दो अदद हार पीला व सफेद धातु, एक कलाई घड़ी 
6. 3000/- रूपये नकद बरामद
7. एक अदद मो0सा0 यूपी 45 बीवाई 1814 स्पलेण्डर प्लस (मुअसं- 64/20 धारा- 379,411 भादवि थाना टाण्डा)

बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमें का विवरण
1. मु0अ0सं0- 88/20 धारा- 457,380 ,411 भादवि थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर
2. मु0अ0सं0- 91/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर
3. मु0अ0सं0- 92/20 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर
4. मु0अ0सं0- 64/20 धारा- 379,411 भादवि थाना टाण्डा, अम्बेडकरनगर

आपराधिक इतिहास अभियुक्त हसनैन पुत्र रोशन जमीर
1. मु0अ0सं0- 212/19 धारा- 307,504,429 भादवि थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर
2. मु0अ0सं0- 214/19 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर
3. मु0अ0सं0- 66/19 धारा-457,380,411 भादवि थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त फैय्याज पुत्र जमील अहमद
1. मु0अ0सं0- 283/14 धारा- 380 भादवि थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर

गिरफ्तारकर्ता टीम (थाना अलीगंज)
1. प्रभारी निरीक्षक श्री रामचन्द्र सरोज 
2. उ0नि0 श्री हीरालाल यादव
3. उ0नि0 मुन्नीलाल चैधरी
4. कां0 कोसिन्दर
5. कां0 अमरचन्द्र  
6. कां0 कृष्णकान्त राजभर
7. कां0 सन्तोष कुमार

बहरहाल मात्र दो दिन में ही चोरी का खुलासा अलीगंज पुलिस टीम द्वारा किए जाने से खुश अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम को 10 हज़ार रुपये का इनाम देने का एलान किया है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now