सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन पर थाना कोतवाली अकबरपुर एवं स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अन्तजनपदीय आनलाइन फ्राड व एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के साथ जनता का पैसा हड़पने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को इलेक्ट्रानिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप यादव पुत्र लक्ष्मीशंकर यादव निवासी महुजा नेवादा थाना बरधा जनपद आजमगढ़, शिवम यादव पुत्र अमरनाथ निवासी सुरहन कोटिया थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ व धर्मेन्द्र गौतम पुत्र शिवरतन गौतम निवासी अरगूपुर कला थाना शाहगंज जनपद जौनपुर शामिल हैं। गिरफ्तार गिरोह के सदियों की संख्या 8 से 9 है जो मिलकर कार्य को अंजाम देते थे। ये सदस्य एटीएम के बाहर खड़े होकर किसी महिला या वृद्ध इंसान को टारगेट करते थे। एक आदमी पहले जाकर एटीएम मशीन की बांई तरफ की कोई एक बटन को दबा देता था, जिससे कि जो कोई भी व्यक्ति पैसा निकालने आता था उसको असुविधा होती थी जिससे इन्ही के ग्रुप का दूसरा आदमी उनसे एटीएम कार्ड चेक करने के बहाने पीड़ित से उसका ATM कार्ड ले लेता था और उसे डीएक्स 5 मशीन में जो कि एक स्कैनर का काम करती है इसमें चोरी से स्वैप कर लेते थे जिससे उस कार्ड की सारी डिटेल डीएक्स 5 मशीन में स्टोर हो जाती थी। बाद में पीड़ित से स्टेटमेंन्ट निकालने को बोलकर उसका पासवर्ड ले लेते थे, फिर डीएक्स 5 मशीन से सारी डिटेल लेपटाप में डालकर MSR ( मैगनेटिक स्ट्राइप रीडर ) मशीन में ट्रान्सफर करके किसी भी एटीएम कार्ड का क्लोन बना लेते थे। जिससे की अभियुक्तगण पीड़ित का पैसा निकाल कर फ्राड किया करते थे। पकड़े गये तीन अभियुक्तों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज है जिनमें से 08 अभियुक्त फरार है। अपराधियो के विरूध जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी है।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now