WhatsApp Icon

होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के बाद पुलिस जवानों ने भी जमकर खेला रंग

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: पूरे जनपद में होली पर्व सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दूसरे दिन पुलिस लाइन सहित जनपद के लगभग थानों में पुलिस जवानों ने जमकर रंग खेला। पूर्व वर्षों की तरह इस वर्ष भी होली पर्व के दूसरे दिन पुलिस लाइन प्रांगण में भव्य होली खेलने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अधिकारियों ने पुलिस जवानों के साथ जमकर रंग खेला। टाण्डा कोतवाली प्रांगण में काफी दिनों पर जमकर होली खेली गई। कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि अपने घरों से दूर जवान लगातार ड्यूटी कर क्षेत्र वासियों की होली को खुशगवार बनाने में जुटे रहते हैं और जवानों को अपने घर से दूर होने का एहसास काम करने के उद्देश्य से पुलिस जवानों, पत्रकारों व संभ्रान्त नागरिकों के साथ सामूहिक होली कर्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सभी जवान होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की खुशी में एक दूसरे को जमकर अबीर गुलाल लगाया और एक दूसरे को होली पर्व की बधाइयां दिया।

  होली के रंग में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ टाण्डा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 

अन्य खबर

रक्तदान से जीवनदान की मिसाल: जलालपुर में एक दर्जन से अधिक रक्तवीरों ने बढ़ाया मानवता का मान

सावधान: होमगार्ड भर्ती के नाम पर ठगी का जाल! अंबेडकरनगर पुलिस का सख्त अलर्ट

शीतलहर का कहर जारी, बेघरों के लिए संजीवनी बना टांडा नगर पालिका का रैन बसेरा

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.