अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन दे दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के साथ सोशल डिस्टेंडिंग बनाये रखने के उद्देश्य से टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व टाण्डा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया कि सब्जी के थोक विक्रेता शुक्रवार से हकीम ग्राउंड पर दुकानें लगाएंगे। गुरुवार की सुबह चौक में स्थित थोक सब्जी मंडी का उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ अमर बहादुर, नगर पालिका ईओ मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और ग्राहकों को सोशल डिस्टेंडिंग अर्थात एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के लिए जागरूक किया। दुकानदार के सामने एक-एक मीटर की दूरी लार गोला बना कर ग्राहकों के खड़े होने का स्थान तय किया। एसडीएम व सीओ स्वयं ग्राहकों की कतार में खड़े होकर जागरूकता फैलाई। श्री पाठक ने कहा कि टाण्डा सब्जी मंडी में स्थान की कमी के कारण लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंडिंग नहीं बन पा रही है इसलिए लॉक डाउन तक सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से हकीम ग्राउंड पर लगवाने के निर्णय लिया गया है इसलिए थोक व्यापारी व ग्राहक हकीम ग्राउंड पर सब्जियों की खरीदारी व बिक्री करेंगे। सीओ अमर बहादुर ने बताया कि लॉक डाउन का पूरी सख्ती से पालन कराया जा रहा है और इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं आयगी।