WhatsApp Icon

सोमवार को हुए बवाल में 27 नामजद सहित सैकड़ों लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: जहांगीरगंज थानाक्षेत्र में स्थित आलापुर तहसील के पास सोमवार को भीम आर्मी व पुलिस में बीच हुए बवाल में जहाँ थानाध्यक्ष व महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे वहीं उक्त मामले में पुलिस ने 27 नामजद सहित 200 से 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज की तहरीर पर अपराध संख्या 197/20 पर आई पी सी की धारा 147, 148, 149, 307, 353, 323, 504, 506, 188, 269, 341, 452, 427 व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 56, सार्वजनिक सम्प्पति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 2, 3 तथा आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम की धारा 7 के तहत भीम आर्मी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल राव सहित राजपति, सुनील आजाद, राजकुमार, सोनू, जितेन्द, विवेक, प्रिंस राव, पुनीत, आनन्द, राहुल, रामअशीष, रविन्द, सचिन कुमार, गौतम प्रसाद, अरूण कुमार, विनोद, राजित राम, जगदीश गौतम, संतोष कुमार, सौरभ सत्या, संतोष कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, चन्द्रशेखर सहित 200 से 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उक्त घटना में थानाध्यक्ष नागेन्द्र सरोज, हमराही कांस्टेवल चंद्रभूषण भारती, कांस्टेबल अलाउद्दीन मंसूरी व महिला कांस्टेबल नेहा वर्मा घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज़ कराया गया। थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि घटना में शामिल 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
आपको बताते चलेंकि गत 10 जून को जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में सहेली की बर्थडे पार्टी में गई 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ 8 से 10 लोगों द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था जिसमें पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि पीड़िता का महामाया मेडिकल कालेज में इलाज़ चल रहा है। वहशी दरिंदों की भेंट चढ़ी बालिका का सामूहिक दुराचार के बाद से मानसिक संतुलन सही नहीं हो पा रहा है। उक्त पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी के अयोध्या मंडल अध्यक्ष निखिल राव ने 22 जून को आंदोलन करने की चेतावनी दिया था, और उक्त प्रकरण को लेकर सोमवार को आलापुर तहसील में ज्ञापन देने गए थे लेकिन इसी दौरान उत्साहित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर आलापुर उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष व पुलिस बल पहुंच गया। लॉक डाउन के दौरान धारा 144 का पालन कराने के लिए जब पुलिस भीड़ के करीब पहुंची तो देखते ही देखते पत्थर बाजी शुरू हो गई जिसमें थानाध्यक्ष व एक महिला सिपाही सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे।
बहरहाल गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने का संकल्प लिए आलापुर तहसील पहुँचे भीम आर्मी व पुलिस के बीच हुए बवाल में 27 नामजद सहित 200 से 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!