WhatsApp Icon

सरकारी धन गबन करने वाले तीन अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए किया गया निलंबित

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: प्रदेश में बीजेपी की सरकार भ्र्ष्टाचार के खिलाफ दिए गए नारों के कारण वजूद में आई लेकिन भ्र्ष्टाचार है कि थमने का नाम नही ले रहा है जिसके कारण आये दिन नित नए घोटाले सामने आ रहे है। ताज़ा मामला कटेहरी विकास खण्ड से जुड़ा है, जहाँ 14 वे वित्त आयोग के बजट में बड़ा घोटाला सामने आया है। जिला विकास अधिकारी के तहरीर पर ए डी ओ स्तर के तीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है।
कटेहरी विकास खण्ड में तीन कर्मचारियों की मिलीभगत से 14 वे वित्त आयोग के प्रशानिक मद में उपलब्ध धनराशि का संचालन शासनादेश के तहत निर्गत की गयी। व्यवस्था के अनुसार सहायक विकास अधिकारी पंचायत और खण्ड विकास अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाना था, जिसका संचालन शासनादेश के विरुद्ध जाकर एकल खाते से प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत अखिलेश कुमार गौड, जगदम्बा प्रसाद शुक्ला और सहायक विकास पंचायत कटेहरी बृजेश कुमार सिंह द्वारा अनियमित तरीके से करते हुए 96 लाख 6 हज़ार 134 रुपये का आहरण कर गबन कर लिया गया।
मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर हड़कम्प मच गया, और तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनो कर्मचारियों के विरुद्ध जिला विकास अधिकारी के द्वारा आधी रात को आनन फानन में अहिरौली थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई। इस पूरे प्रकरण में पंचायतीराज उत्तर प्रदेश से तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

टाण्डा नगर के प्रसिद्ध विद्यालय में आयोजित हुआ भव्य सम्मान समारोह

अन्य खबर

अमित जायसवाल बने “मनरेगा बचाओ संग्राम” के जिला कोऑर्डिनेटर

भ्रष्टाचार के आरोपों के साथ सभासदों का उग्र धरना, प्रशासनिक आश्वासन पर टूटा आंदोलन

PHC ऐनवां में ऐतिहासिक उपलब्धि, क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात, मातृ एवं शिशु के लिए वरदान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.