WhatsApp Icon

संघ ने खादी मास्क वितरित कर वैश्विक महामारी के प्रति कोया जागरूक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (अखिलेश सैनी) कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती द्वारा विभिन्न वित्तीय संस्थानों, बैंक शाखाओं पर ग्राम स्वराज संस्थान संवरा द्वारा निर्मित निःशुल्क खादी मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक राजीव नयन ने लोंगो को बताया कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसको घरों में रहकर सेनेटाइजर, साबुन का प्रयोग कर एवं लॉक डाउन को सफल बनाकर ही पराजित किया जा सकता है। खादी संस्थान के मंत्री पीके शर्मा ने कहा कि प्रथम खेप में कि सर्व प्रथम संवरा स्थित खादी ग्राम स्वराज संस्थान पर , सेंट्रल बैंक रसड़ा, चिलकहर, बड़ौदा यूपी बैंक, यूनियन बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा,जीवन बीमा शाखा रसड़ा पर लगभग 1500 अदद मास्क का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राजीव नयन जी जिलाप्रचारक,डॉ राम बाबू नगर संघ चालक, प्रेम किशोर जी खादी ग्राम उद्योग सवरा,निखिल कुमार आनंद, अजय जी (नगर कार्यवाह),रणजीत जी,संजय सिंह जी,गणेश जी,पंकज जी,अनिल जी , कन्हैया प्रसाद जी,अंकित जी,अतुल मानी,लाल जी, नंद लाल जी आदि रहे

अन्य खबर

जुड़वा नवजात बच्चों की रहस्यमय मौत के बाद संवेदना प्रकट करने पहुंचा प्रशासनिक अमला

ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का आभूषण

बलबा मॉकड्रिल में पुलिस जवानों को सिखाया गया कई गुण, त्वरित कार्यवाही के दौरान सावधानियां भी अनिवार्य

error: Content is protected !!