अम्बेडकरनगर: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर महामहिम राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी पंकज बर्मा को सौंपते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से लगातार उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार की खबरे आ रही है युवाओं में बढती बेरोजगारी के बावजूद शिक्षक भर्ती के 69 हज़ार पद घोटाले की भेट चढ़ गए, प्रदेश सरकार की नाक के नीचे कई सारी भर्तियां लटकी हुई है। लाखों युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर परीक्षाएं देते हैं और नौकरी लगने का इंतजार करते हैं लेकिन सरकार की भष्ट व्यवस्था के चलते ज्यादातर भर्तियां कोर्ट में लटक जाती है और भष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 69 हज़ार शिक्षक और पशुपालन विभाग में व्यापक स्तर पल भष्टाचार हुआ है। भ्रष्टाचार में कई सारे भाजपा नेताओं के नाम सामने आये हैं। मंत्रियों के प्रतिनिधियों के नाम घोटालों में उजागर हुए हैं इसमें सरकार बड़े अधिकारियों और नेताओं को बचा रही है। यही लोग बार-बार भर्तियों में घोटाले को अंजाम देते हैं। इसी तरह उत्तर प्रदेश में अन्य तमाम भर्तियों को सरकार ने लटका रखा है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल बर्खास्त किया जाये जिससे जांच प्रभावित न हो सके तथा घोटाले में लिप्त विभाग के मंत्रियों के प्रतिनिधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। पूरे प्रकरण की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश से करायी जाये और जनता के सामने सच लाया जाये। आरोप है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में न सिर्फ बडे पैमाने पर धाधली हुई है बल्कि चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है, यह संविधान प्रदत्त अधिकारों का उल्लंघन है। इसको सुरक्षित रखने की गारंटी हो। प्रदेश में हुए अन्य घोटालों जैसे कि पी. डी. एस., जूता – मोजा घोटाला, डी. एच. एल. एफ. आदि घोटालों की न्यायिक जांच हो। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र ‘बब्लू’ ने बताया ज्ञापन देने वालो में पूर्व प्रत्याशी कटेहरी विथानसभा अमित वर्मा ‘जितेन्द्र’, निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल ‘छोटू’ डॉक्टर विजय शंकर तिवारी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, सुखीलाल वर्मा, सुनील गौड़, शिव प्रसाद सिंह, पूर्व प्रत्याशी नगरपालिका अकबरपुर अख्तर जमाल अन्सारी, ज़की अहमद शाह, दयाराम पाल, अरूण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे भीम आर्मी कार्यकर्ता – बवाल