WhatsApp Icon

शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए सपा ने सरकार बर्खास्त करने की किया मांग

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: गैंग ऑफ कानपुर के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने विभिन्न स्थानों पर स्थापित भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं के सामने मोमबत्ती जला व हाथ जोड़ कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम शकल यादव व महासचिव मुजीब अहमद सोनू के संयुक्त रूप से मंग किया कि कानपुर मुठभेड़ में शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को 50, 50 लाख रूपए देने तथा कानून व्यवस्था में असफल सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग किया। कई क्षेत्रों में स्थापित भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष श्रधांजलि सभा आयोजित किया।टाण्डा ताज तिराहा पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू के नेतृत्व में मोमबत्ती जला कर कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।उक्त अवसर पर कसीम अशरफ, अशरफ लाल बाल, सबीह अहमद सब्बू आदि मुख्य रूप से मौनूद रहे।रामनगर में जिलाध्यक्ष राम शकल यादव के नेतृव में बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष श्रधांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें काफी संख्या में सपाइयों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष राम शकल यादव व महासचिव मुजीब अहमद सोनू ने महामहिम राज्यपाल से तत्काल उत्तर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त करने की मांग किया। श्री सोनू ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल है और गैंग ऑफ कानपुर से पूरे देश मे आक्रोश व्याप्त है इसलिए नैतिकता के आधार पर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

गैंग ऑफ कानपुर से कांग्रेसियों में भी आक्रोश,

अन्य खबर

टाण्डा में अकेले इलाज कराने आये युवक की मौत, पहचान का प्रयास तेज

05 दिसम्बर तक वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर नहीं चढ़वाया तो हो सकता है बड़ा नुकसान – बज़्मी

ऑल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में उमड़ी भीड़, विभूतियों को मिला सम्मान

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.