बलिया (अखिलेश सैनी) मां भारती के सच्चे सपूत, राष्ट्र रक्षक महाराजा महाराणा प्रताप की जयंती समारोह माधोपुर गांव के पूर्व प्रधान अधिवक्ता अरुण सिंह मुन्ना के आवास पर श्रीकेश सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी। जिसमें कोरोना को लेकर प्रशासन की मंशा के अनुरूप सोसल डिस्टेंसिग का ख्याल करते हुए महाराजा राणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें भाव पूर्ण नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर अपने संदेश में अरुण सिंह मुन्ना ने कहा कि महाराजा राणा प्रताप मां भारती के सच्चे सपूत थे। जिनका पूरा जीवन भारत देश व मां भारती के लिए समर्पित रहा। जिन्होंने घास की रोटी खाना पसन्द किया,अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी किन्तु भारत माता के मस्तक को जीते जी झुकना स्वीकार नहीं किये। उन्होंने कभी अकबर के साथ समझौता कर अपने स्वाभिमान को गिरने नहीं दिये। कहा कि उनके आदर्शों पर चल कर ही सुसमृद्ध भारत का निर्माण किया जा सकता है। इस मौके पर सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुएगांव क्षेत्र के सूरेश सिंह,विक्रमा सिंह, पप्पू गिरी, वंशबहादुर,ऋषि देव सिंह, मुकेश सिंह, खडागबहादुर सिंह, व्यास सिंह,अमरीश सिंह ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर महाराजा राणाप्रताप के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।