WhatsApp Icon

रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी से नाराज़ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट: तौफ़ीक़ खान बस्ती

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बस्ती: रसोई गैस की कीमतों में हुई बढोत्तरी से नाराज़ विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। आज बस्ती जिले में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर शीला शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने शास्त्री चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए व बढ़े हुए गैस के दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की। रसोई गैस के साथ कांग्रेसी महिलाओं ने प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष डॉ शीला शर्मा ने कहा कि सरकार उज्जवला योजना के जरिये गैस कनेक्शन बांट रही है गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से लोग गैस की रिफिलिंग नहीं करा पा रहे हैं, ऐसे में लोग लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं। सरकार गैस के दामों में वृद्धि तत्काल वापस ले जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।

अन्य खबर

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ किया बैठक, फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ज़ोर

टाण्डा के लाल को काशी विद्यापीठ ने दिया विशेष मानद सम्मान, बधाइयों का दौर जारी

वसीम हत्याकांड के सभी आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य अभाव में किया दोषमुक्त

error: Content is protected !!