WhatsApp Icon

बुनकरों की लड़ाई को धार देते हुए सपा नेता ने प्रदर्शन कर सीएम से मांगा इस्तीफ़ा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: बीती रात्रि कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों को शहीद कर अपराधियों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोल दिया है और भाजपा सरकार बुनकरों, किसानों व छात्रों का उत्पीड़न करने में ही मस्त है।
उक्त बातें करते हुए समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तत्काल इस्तीफ़ा देना चाहिए अन्यथा भाजपा सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। कानपुर में बदमाशों की गोली का शिकार हुए आठ पुलिस कर्मियों की शहादत से आक्रोशित श्री एबाद बुनकरों की समस्याओं को भी प्रमुख्यता से उठाया। बुनकर नगरी टाण्डा में अपने सहयोगियों के साथ पदमार्च करते हुए भाजपा सरकार को बर्खास्त करने का नारा लगाया। नगर क्षेत्र में नारेबाजी करते हुए आक्रोशित सपाइयों ने टाण्डा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन नायाब तहसीलदार देवानंद तिवारी ने लिया। श्री एबाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा बुनकरों को फ्लैट बिजली देकर विद्युत विभाग के उत्पीड़न से बुनकरों को बचाने का काम किया था लेकिन बुनकर, किसान व छात्र विरोधी भाजपा सरकार बिना बुनकर नेताओं से वार्ता किए ही शासनादेश जारी कर विद्युत विभाग को उत्पीड़न करने की छूट दे दिया है जिससे बुनकर समाज काफी मुश्किल में आ गया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का स्तर काफी नीचे पहुंच गया है और बीती रात्रि कानपुर में हुई घटना इस का खुला सबूत है। उक्त अवसर पर बुनकर नेता सगीर बज़्मी सहित फैज़ान खान, संदीप वर्मा, डॉक्टर आज़ाद बेग, अंकुश वर्मा, राकेश यादव, दस्तगीर अंसारी पहलवान, मोहम्मद सईम, जमाल कामिल उर्फ राजू सभासद, अरशुरहमान, मुर्तजा अशरफ, इसरार अहमद, शमसुल कमर, जुल्फेखार अहमद, अंजू दूबे, शकील अहमद अंसारी, ज़फर हयात, अयाज अहमद, उर्फी खान, आतिफ खान, नौशाद अहमद, मोहम्मद शारिक, पंकज कन्नौजिया, रोहित सोनी, रेहान, मोहम्मद लारैब, मास्टर तारिक अंसारी, मोहम्मद शाहिद, रियाज़, रब्बी, शाहेजमा आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

अन्य खबर

एनटीपीसी में काफी धूमधाम से मनाया गया स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

विश्व एड्स दिवस पर महामाया मेडिकल कॉलेज में लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

टांडा व जलालपुर में हुई छिनतई की घटना का पर्दाफाश, टाइगर व राहुल लोना गिरफ़्तार

error: Content is protected !!