पूर्व प्रधान धमेन्द्र वर्मा हत्याकाण्ड का वांछित अभियुक्त रन्नू के पैर में लगी गोली
अम्बेडकरनगर: अहिरौली थाना क्षेत्र में बदमाश व पुलिस के बीच में हुई मुड़भेड़ में फरार चल रहा अभियुक्त घायल हो गया जिससे पुलिस ने हिरासत में लेते हुए इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने का दावा किया।
आपको बताते चलेंकि 26 जून शुक्रवार को पूर्व ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा की इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेथू बाजार में चार बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसमें तीन बदमाशों को ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर मारा पीटा गया था, जिसमें रितेश उर्फ डीएम व मोहसिन पुत्र कलीम की मृत्यु हो गयी थी, तथा अविनाश सिंह गंभीर रूप से घायल था तथा अभियुक्त रनबहादुर सिंह उर्फ रन्नू मौके से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार फरार अभियुक्त रनबहादुर सिंह उर्फ रन्नू पुत्र शिववमूरत निवासी नकटवारा थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना महाराजगंज का हिस्ट्रीशीटर भी है तथा उसके ऊपर 10 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के मुकदमा संख्या 437/04 धारा 147, 148, 302 आईपीसी में आजीवन कारावास की सजा हुई थी जिसमें जमानत पर है। अभियुक्त रन्नू धर्मेन्द्र हत्या काण्ड के मुख्य साजिशकर्ता संसार सिंह (जो कि जेल में है) के बुआ का लड़का है, जो कि आज दिनांक 30 जून को पुलिस मुठभेड़ में थानाक्षेत्र अहिरौली में गिरफ्तार हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से मोटर साइकिल व 32 बोर का पिस्टल बरामद करने का दावा किया है। अभियुक्त के पैर में गोली लगी है जिसका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।