WhatsApp Icon

बजट प्रस्ताव के लिए आहूत टाण्डा नगर पालिका की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक स्थगित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित बोर्ड बैठक बुधवार को पूर्व निर्धारित समय से मदनी हाल में आयोजित हुई लेकिन कोरम अभाव के कारण बोर्ड बैठक स्थगित करना पड़ गया। जारी वर्ष 2020 में पहली बार आयोजित हुई बोर्ड बैठक की अध्यक्षता प्रभारी अध्यक्ष (प्रशासक)/उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व संचालन अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार ने किया लेकिन निर्धारित समय से एक घंटा बाद तक मात्र आठ सभासद व चार नामित सभासद ही पहुंचे थे, इसलिए कोरम अभाव के कारण अध्यक्षता कर रहे श्री पाठक की अनुमति से बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया। जानकारी के अनुसार 50 करोड़ रुपये से अधिक के बजट को पास कराने के उद्देश्य से बोर्ड बैठक आहूत की गई थी लेकिन चयनित अधिकांश सभासदों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया। आपको बताते चलेंकि पिछली बोर्ड बैठक 16 दिसंबर 2019 को सम्पन्न हुई थी। 6 माह के अधिक समय बीत जाने के बाद आयोजित हुई बोर्ड बैठक के एजेंडे में एक भी विकास संबंधित प्रस्ताव नहीं था जिससे सभासद काफी आक्रोश थे तथा गत दिनों नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व सभासदों के बीच हुए विवाद के बाद सभासदों में आक्रोश व्याप्त है। स्थगित हुई बोर्ड बैठक में मुख्य रूप से जमाल कामिल राजू, अमरावती, तस्लीम, प्रबल देव, शिवम सिंह, अल्लाह बख़्स, अशरफ लाल बाल, सद्दाम चयनित सभासद मौजूद रहे जबकि शासन द्वारा नामित चार सभासद भी पहली बार बोर्ड बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें सुमन गुप्ता, अरुण गुप्ता, मनोज साहू, राजेश सलूजा शामिल रहीं।
आपको बताते चलेंकि 7 अप्रैल को टाण्डा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष रेहाना अंसारी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया था जिनका लखनऊ में इलाज़ जारी है लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें पूरी तरह बेड रेस्ट रखा गया है, और इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को प्रशासक नियुक्त कर रखा है। प्रशासक/प्रभारी अध्यक्ष श्री पाठक ने भी पहली बोर्ड बैठक की अध्यक्षता किया लेकिन कोरम अभाव के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ी। उप जिलाधिकारी व नगर पालिका प्रशासक अभिषेक पाठक ने बताया कि एक दर्जन से अधिक सभासदों ने पहले ही ज्ञापन देकर बोर्ड बैठक में ना शामिल होने की बात कहीं थी, उन्होंने बताया कि सभासदों व नगर पालिका के अधिकारियों के मध्य चल रहे मनमुटाव को शीघ्र बैठक कर निस्तारण करा लिया जाएगा।
बहरहाल 6 माह बाद नगर पालिका परिषद टाण्डा की आहूत हुई बजट प्रस्ताव की बोर्ड बैठक कोरम अभाव के कारण स्थगित हो गई है।

ऑनलाइन फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, मास्टर माइंड फरार

अन्य खबर

डिप्टी सीएमओ के छोटे भाई को महादेव घाट पर दी गई अंतिम विदाई

धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारने के लिए एसडीएम ने सीओ को लिखा पत्र

NH 233 पर छिनतई कर बदमाशों ने पुलिस को दी चुनौती, तीन टीम गठित, जल्द होगा पर्दाफाश

error: Content is protected !!