अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47वें जन्म दिन पर पूर्व एमएलसी अजय कुमार वर्मा उर्फ विशाल वर्मा ने सैकड़ो। जरूरतमंदों में रसद वितरण कर श्री अखिलेश को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
आपको बताते चलेंकि बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 47वें जन्म दिन पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर काफी धूमधाम से कई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। जिला मुख्यालय पर स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित भव्य जन्मोत्सव कार्यकम में भाग लेने के उपरांत पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा अपनी धर्मपत्नी बबीता वर्मा के साथ मिलकर सैकड़ों जरूरत मंदों को रसद उपलब्ध कराया। उक्त अवसर पर शोशल डिस्टेंडिंग का पूरी तरह पालन कराया गया था।