WhatsApp Icon

पत्रकार ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया आर्थिक सहयोग

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 वैश्विक महामारी के खात्मे के विरुद्ध सरकार व शासन के द्वारा के द्वारा लड़ी जाने वाली मुहिम की प्रशंसा करते हुए पत्रकार सुभाष गुप्ता ने पांच हजार एक सौ रुपए की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के नाम से डीडी बनवा कर उप जिला अधिकारी टांडा को उस दौरान सौपी,जब उप जिला अधिकारी टांडा अभिषेक पाठक व सीओ अमर बहादुर के साथ शुकुल बाजार पहुंचकर तहसील कर्मियों के सहयोग से एकत्रित की गई खाद्यान्न सामग्री को राहत स्वरूप 40 गरीबों को प्रदान कर रहे थे। बता दें कि रायडीह सराय में स्थित प्राथमिक विद्यालय शुकुल बाजार पर रविवार को उप जिलाधिकारी व सीओ टांडा के द्वारा तहसील प्रशासन व राजस्व कर्मियों के द्वारा एकत्रित किए गए धन से बांटी गई राहत खाद्य सामग्री से कुल 40 गरीब परिवार लाभान्वित हुए। इस दौरान मौके पर मौजूद पत्रकार सुभाष गुप्ता के द्वारा ₹5100 का बैंक ड्राफ्ट कोरोनावायरस से फैली वैश्विक महामारी के खात्मे के सहयोगार्थ उप जिलाधिकारी को सौंपा गया। इस दौरान मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह ने बसखारी विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में कुल डेढ़ सौ पैकेट राशन सामग्री को वितरण किए जाने की बात कहते हुए बताया कि लाकडाउन के दौरान गरीबों को खाने की समस्या ना हो इसके लिए टांडा व बसखारी में भोजन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से की गई है। जो लगातार जारी है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक हुसैन अहमद स्थानीय लेखपाल प्रदीपकुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

रक्तदान से जीवनदान की मिसाल: जलालपुर में एक दर्जन से अधिक रक्तवीरों ने बढ़ाया मानवता का मान

सावधान: होमगार्ड भर्ती के नाम पर ठगी का जाल! अंबेडकरनगर पुलिस का सख्त अलर्ट

शीतलहर का कहर जारी, बेघरों के लिए संजीवनी बना टांडा नगर पालिका का रैन बसेरा

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.