बलिया:(अखिलेश सैनी) भारतीय पत्रकार संघ की जनपदीय कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक रविवार की दोपहर संपन्न हुई।
भारतीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि जनपद में सभी पत्रकार साथियों के साथ कहीं भी कोई दिक्कतें आती है तो जनपदीय कार्यालय को सूचित कर अपनी समस्याओं को बताएं ताकि मामले का निस्तारण कराया जा सके और आवश्यकता पड़ने पर संघर्ष भी किया जा सके। उन्होंने कहा कि संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने के लिए सभी को एकजुट होकर तथा कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है क्योंकि आज के परिवेश में पत्रकारों की लेखनी को दबाने तथा धमकाने की प्रक्रिया प्रदेश के कोने-कोने में देखी जा रही है जिसे भारतीय पत्रकार संघ कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। चाहे इसके लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री सहित जिले के आला अधिकारियों को भी क्यों ना घेराव करना पड़े इसके लिए भारतीय पत्रकार संघ संकल्पित है। इस क्रम में भारतीय पत्रकार संघ के सलाहकार सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि आए दिन लगातार पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न तथा मारपीट की घटना अति दुखद है कहा कि चाहे कोई भी पत्रकार या तो प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो यदि कहीं भी किसी तरह की किसी के भी द्वारा अभद्रता या उत्पीड़न किया जाता है तो इसकी पूरी लड़ाई दमखम के साथ भारतीय पत्रकार संघ लड़ेगी चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े। वरिष्ठ पत्रकार केके सिंह ने भी आश्वस्त करते हुए कहा कि पत्रकार साथियों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही भारतीय पत्रकार संघ के जिला कोषाध्यक्ष कलम के धनी तथा सभी के दिलों की धड़कन जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार संजय राय ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़न, अभद्रता तथा मारपीट की घटना अति चिंताजनक है जिसके लिए यह संगठन वचनबद्ध है। इस क्रम में सदस्य ओम प्रकाश पांडेय ने समस्त साथियों को एकजुट होकर चलने पर जोर दिया तथा साथ ही मुन्ना सिंह ने भी अपना विचार रखा। मौके पर मुख्य रुप से सरदार मंजीत सिंह, राहुल देव पांडेय, जमाल आलम, अफजल अहमद, कृष्ण कुमार सिंह, वरुण कुमार चौबे, दिलीप पांडेय सहित अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय पांडेय तथा संचालन डॉ. करुणेश पांडेय ने किया।
पत्रकारों की कलम को दबाने का प्रयास बर्दास्त नहीं होगा-भारतीय पत्रकार संघ
