बलिया (अखिलेश सैनी) महामारी, बेराेजगारी व गरीबी इन दिनाें देश में चप्पे-चप्पे पर माैजूद है। भारत की पृष्ठभूमि पर जब से काेराेना वायरस (महामारी) ने दस्तक दिया है। तब से समूचे देश में लाॅकडाउन ही चल रहा है। जिससे आर्थिक तंगी उत्पन्न हाे गई । घर के किराये से लेकर दुकान के किराये तक किरायेदाराें में किराया देने काे लेकर काफी चिन्तन-मनन चल रहा है अर्थात् किरायेदार रुपये-पैसे ना हाेने के कारण काफी परेशान चल रहे हैं। इस सन्दर्भ में रसड़ा श्री नाथ बाबा के महंत काैशलेन्द्र गिरिजी महाराज ने नाथ परिसर के समस्त दुकानाें का दाे महिने का किराया माफ कर दिया है। श्री महंत ने महामारी के इस भीषण आर्थिक तंगी में नाथ परिसर के प्रतिष्ठानाें के दाे माह का किराया न लेने का निश्चय किया है। लाॅकडाउन काे देखते हुए उन्हाेने नाथ परिसर के प्रतिष्ठानाें के संचालकाें काे इस महामारी में राहत की सांस दी है।
आपकाे बतादें कि श्री नाथ मठ के मठाधीश काैशलेन्द्र गिरि जी ने यह निर्णय अपने दीक्षादिनाेत्सव पर लिया है। 20 जून वर्ष 2011 में महंत जी अपने गुरु से गुरु मंत्र शिक्षा काे प्राप्त कर संन्यास आश्रम ग्रहण किये थे। संन्यासी जीवन के तकरीबन नाै वर्ष हाे चुके हैं। महंत जी समाज के हर वर्ग के सुख-दु:ख में तत्परता से शिरकत करते हैं। संन्यास आश्रम में प्रवेश करने के बाद आप विशुद्ध रुप से समाज सेवक बन गये हैं।