WhatsApp Icon

दिव्यांग महिला कोटेदार द्वारा खाद्यान वितरण के दौरान निःशुल्क मास्क बांटने की हो रही है सराहना

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: कोविड 19की महामारी से बचने के लिए विश्व स्वास्थ संगठन ने गाइड लाइन जारी करते हुए सोशल डिस्टेंडिंग व मास्क की अनिवार्यता पर अत्याधिक बल दिया है। केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने भी सभी नागरिकों को मास्क लगाना अनिवार्य कर रखा है। आमजनों को आसानी से मास्क उपलब्ध हो सके इसके लिए औद्योगिक, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
जनपद में सरकारी खाद्यान के उचित दर विक्रेता भी अपने स्तर से उपभोक्ताओं को जागरूक करने में जुटे हैं। टाण्डा नगर क्षेत्र में सरकारी खाद्यान की उचित दर विक्रेता रिजवाना खातून प्रथम द्वारा लगातार उपभोक्ताओं को जागरूक करते देखा आज रहा है। दिव्यांग महिला कोटेदार रिजवाना खातून स्वयं उपभोक्ताओं के हाथों को सेनिटाइजर कराते हुए उन्हें निःशुल्क मास्क उपलब्ध करा रही हैं। दिव्यांग महिला कोटेदार रिजवाना खातून प्रथम द्वारा मास्क वितरण कर उपभोक्ताओं को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने की सलाह दी जा रही है, जिसकी उपभोक्ताओं द्वारा जमकर सराहना हो रही है।
आपको बताते चलेंकि सूचना न्यूज़ टीम द्वारा खाद्यान वितरण का औचक निरीक्षण किया गया तो दिव्यांग महिला कोटेदार रिजवाना खातून प्रथम अपने सहयोगी मंसूर खान के साथ रसद का वितरण करती नज़र आई तथा उपभोक्ताओं के हाथों को सेनिटाइजर कराने के साथ उन्हें निःशुल्क मास्क भी दिया। कई उवभोक्ताओं से बातचीत की गई तो उन्हेंने कोटेदार रिजवाना खातून व उनके सहयोगी मंसूर खान की सराहना करते हुए बताया कि दिव्यांग महिला कोटेदार द्वारा जहां पूरा रसद वितरण किया जाता है वहीं कोविड 19 की महामारी के दौरान सेनिटीजरिंग की व्यवस्था व मास्क का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
बहरहाल दिव्यांग महिला कोटेदार रिजवाना खातून प्रथम व उनके सहयोगी मंसूर खान द्वारा रसद वितरण के दौरान निःशुल्क मास्क वितरण की उपभोक्ताओ सहित क्षेत्रीय लोग भी सराहना कर रहे हैं।

अन्य खबर

रक्तदान से जीवनदान की मिसाल: जलालपुर में एक दर्जन से अधिक रक्तवीरों ने बढ़ाया मानवता का मान

सावधान: होमगार्ड भर्ती के नाम पर ठगी का जाल! अंबेडकरनगर पुलिस का सख्त अलर्ट

शीतलहर का कहर जारी, बेघरों के लिए संजीवनी बना टांडा नगर पालिका का रैन बसेरा

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.