WhatsApp Icon

टाण्डा विधायक प्रतिनिधि सहित एक दर्जन से अधिक लोगों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्यामबाबू गुप्ता व उनके सहयोगी मोनू अग्रहरी व अभिषेक सहित 10-12 लोगों के खिलाफ बसखारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 117/20 पर आईपीसी की धारा 147, 148, 323, 504, 506 व 395 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वादी जावेद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी कस्बा बसखारी के कोटेदार हैं। वादी ने बताया कि वो शुक्रवार को अपने सहयोगी मो. इरफान पुत्र मो. ताहीर निवासी बसखारी के साथ शासन के मंशा के अनुरूप मानक का पालन करते हुए निःशुल्क राशन वितरित कर रहा था कि समय करीब 02:50 बजे दिन में श्याम बाबू ( विधायक प्रतिनिधि ) पुत्र रामसुरत गुप्ता निवासी अलीगंज थाना अलीगंज अम्बेडकरनगर अपने 10 – 12 साथियों के साथ दो गाडियों से सरकारी राशन की दुकान पर आ धमके और गाली गलौज करते हुए अपने गुर्गो मोनू अग्रहरि पुत्र बजरंगी निवासी बसखारी और अभिषेक पुत्र बलराम अग्रहरि व अन्य के साथ मिलकर लाभर्थियों से पूछताछ करते हुए राशन वितरण का कार्य जबरदस्ती बन्द करा दिये मेरे व इरफान द्वारा विरोध करने पर श्यामबाबू व उनके साथियों ने हम दोनों को लात, जूतों से मारना शुरु कर दिया तथा श्यामबाबू ने अपनी पिस्टल निकालकर उसकी बट से भी हमे मारा तथा जान से मारने की धमकी दी। उनकी इस करतूत का वीडियों वहाँ मौजूद लोगों एवं मेरे द्वारा बनायी जाने लगी जिसपर श्यामबाबू तथा उनके साथियों ने हमलोगों को मार पीटकर मेरा तथा दो अन्य लोगों का मोबाइल जरबदस्ती छिन लिया । छीने गये मोबाइल में एक आई फोन इलेवन प्रो. सेट मे मो.नं. 7905300062 दूसरा वीवो बी – 13 सेट में मो.न. 7237972805 तीसरा समसैग ए सेवन मो.नं. 9517185550 है । उक्त लोगों द्वारा की गयी मार पीट को फरहान खान , खुसरों खान , मो0 इजहार तथा शरद यादव निवासीगण बसखारी ने देखा है। इस मार पीट के कारण मेरे तथा इरफान के गले एवं सर में चोटे आयी हैं तथा मैं एवं मेरा पूरा परिवार दहशत जदा हैं।
उक्त तहरीर पर बसखारी पुलिस के ने टाण्डा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

सीओ टाण्डा से अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को वितरित किया गलब्स व मास्क

 

अन्य खबर

सावधान: होमगार्ड भर्ती के नाम पर ठगी का जाल! अंबेडकरनगर पुलिस का सख्त अलर्ट

शीतलहर का कहर जारी, बेघरों के लिए संजीवनी बना टांडा नगर पालिका का रैन बसेरा

ओटीएस योजना से उपभोक्ता को बड़ी राहत, 54 हजार जमा कर 1.85 लाख के बकाये से मिली मुक्ति

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.