अम्बेडकरनगर: कोविड 19 की महामारी की चपेट में औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा भी प्रभावित हुई थी लेकिन प्रशासनिक सजगता व स्थानीय लोगों के सहयोग से धीरे धीरे हालात सामान्य नज़र आने लगे हैं। शुक्रवार को टाण्डा नगर वासियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर भी आई है। जिला मुख्यालय पर संचालित संयुक्त जिला चिकित्सालय में ड्यूटी करने वाले टाण्डा नगर के मोहल्लाह सकरावल कोइराना निवासी 37 वर्षीय ध्रुव मौर्य पुत्र देवतादीन गत दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद श्री मौर्य को रमाबाई कालेज में आइसोलेट कर दिया गया था। श्री मौर्य के संपर्क में आए परिजनों व पड़ोसियों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित ध्रुव मौर्य की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है, जिसके बाद उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए उनके घर भेज दिया गया है।
आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज