अम्बेडकरनगर: एनटीपीसी लिमिटेड की टाण्डा सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना प्रमुख के एस रॉव ने किया। इस अवसर पर विद्युत गृह के महाप्रबंधक एस के सिंह, अपर महाप्रबन्धक (संविदा एवं सामग्री) संजय खताल जांबले, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) मदन कुमार, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मृणालिनी, विभागाध्यक्षगण, मेसर्स यूपीएल एवं अन्य संविदाकार उपस्थित थे । बैठक के दौरान के एस रॉव ने वेण्डरों को संबोधित करते हुए क्रय विक्रय प्रणाली की नई तकनीक से अवगत कराया। इस दौरान ऑनलाईन बिलिंग, खरीद व आपूर्ति प्रक्रिया में सतत् सुधार पर विचार विमर्श के साथ ही व्यावसायिक एजेंसियों के अधिकारियों, प्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय संवाद कायम करते हुये संविदा एजेंसियों के सुझाव प्राप्त करने के साथ ही उनकी सुझावों एवं व्यावसाय के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर संविदाकारों ने व्यावसाय से सम्बन्धित कई सवाल उठाये, जिसका प्रबन्धन द्वारा सुचारू रूप से प्रत्युत्तर दिया गया। अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) एस के जाम्भले ने वेण्डरों को संबोधित करते हुए क्रय विक्रय प्रणालि की नयी तकनीकी से अवगत कराया एवं शंका समाधान किया। सहायक प्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) आलोक शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जनपद में धूमधाम से मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री का 47वां जन्म दिन