अम्बेडकरनगर: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बुधवार को बुनकर नगरी टाण्डा के प्रसिद्ध गुरु नानक धर्मशाला में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, समाजसेवियों व पत्रकार बंधुओं को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित कर उत्सावर्धन किया गया।गत तीन माह से चली आ रही विश्व की सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए समाज को बल प्रदान करने वाले समाज की अग्रिम पंक्ति में ढाल बनकर खड़े योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के माध्यम से प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने और समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में टाण्डा विधायक संजुदेवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता की उपस्तिथि एवं प्रदेश मंत्री संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में व कृष्ण कुमार सोनी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी समाजसेवियों, अधिकारियों व अदृश्य रूप में कार्य कर रहे मीडिया बंधुओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से वरिष्ठ समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, अलीगंज थानाध्यक्ष रामचन्द्र सरोज, एसएसआई तनवीर खान सहित 53 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने कोरोना की महाजंग में कदम से कदम मिला कर चलने वाले राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं की जमकर सराहना किया तथा अनलॉक टू के दौरान सभी लोगों को पूर्व की तरह सावधानियां बरतने की अपील किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महामारी के दौरान लोगों ने बड़ी हिम्मत व हौसले से एक दूसरों की मदद किया जो काफी सराहनीय है और इस समय को आजीवन भुलाया नहीं जा सकता है।
उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, नगर अध्यक्ष पिंटू जायसवाल, युवा नगर अध्यक्ष भूपेश जायसवाल, मनोज यादव, अवधेश पटेल, नृपेंद्र श्रीवास्तव, दशरथ मांझी, अशरफ अंसारी, पिंटू गुप्ता, कासिम अंसारी, सरफराज बग्गा, दिनेश मौर्य, पवन मौर्य, नारद विश्वकर्मा, तस्नीम अशरफी, रंजीत वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
