WhatsApp Icon

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त सरकार मस्त-कांग्रेस

Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में आये दिन लूट, हत्या, और बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व अम्बेडकरनगर जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी ने जिला कांग्रेस कार्यालय अम्बेडकरनगर पर बैठक के दौरान कही।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है सरकार मस्त है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कहा प्रदेश में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है प्रयागराज के सोरांव के यूसूफगांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या इसका उदाहरण है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रमेश मिश्र और पूर्व जिला अध्यक्ष मेराजूद्दीन किछौछवी ने कहा कांग्रेस पार्टी किसी जाति विशेष की पार्टी नहीं है कांग्रेस पार्टी देश हित की भावना से कार्य करती है। श्री किछौछवी ने कहा कि कांग्रेस जोड़ने का कार्य करती है तोड़ने का काम नहीं करती है।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र (बब्लू) ने बताया आज कांग्रेस कार्यालय पर संगठन की मजबूती के लिए बैठक की गयी है जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रामकुमार पाल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव व अम्बेडकरनगर जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति ने किया। कार्यक्रम के दौरान टांडा के धौरहरा निवासी फतेह बहादुर वर्मा के नेतृत्व में कमलेश बर्मा, गुलाब शंकर बर्मा, विकास वर्मा आदि ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। कार्यक्रम के अन्त में श्यामा चौधरी, कमलाप्रसाद वर्मा, बद्री प्रसाद और महली प्रसाद राजभर के 6 वर्षीय पोते के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।


कार्यक्रम को प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजूद्दीन किछौछवी, वरिष्ठ पी.सी.सी सदस्य डॉ.नन्द लाल चौधरी, रमेश मिश्र, मो. अनीस खान, सरिता यादव, पन्नालाल कन्नौजिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय (कक्कू), अकबरपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी कटेहरी अमित बर्मा (जितेन्द्र), जिला पंचायत सदस्य कृष्णावती निषाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. जियाउद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति, पूर्व सभासद दिजेन्द्र नारायण शुक्ला, डा.विजय शंकर तिवारी, पूर्व नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल (छोटू), राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, दशरथ सिंह, मो.असद (जीशान), सै.ऐतबार हुसैन (अक्कन), अख्तर जमाल अंसारी, आलोक पाठक, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, नंद कुमार गुप्ता (दद्दू), कपीश तिवारी,आंनद अमृतराज बर्मा, सुभाषचंद्र, राजीव गुप्ता, दिवाकर पाण्डेय, राजकुमार अगरहरि, मनोज कुमार वर्मा, दयाराम निषाद, रामधारी निषाद, पुष्पलता, निशा, चिन्ताहरण पाण्डेय, वीरेन्द्र गौतम, सुशील गौतम, अशोक सत्यार्थी, मंजीत राजभर, मो. असद “जीशान”, विवेक कुमार सिंह, अख्तर अली, शहबाज अहमद अंसारी, अब्दुल समद, कायम अब्बास, कालिका, राधवेन्दर पाण्डेय, शिव प्रसाद सिंह, संतोष सुमन,अब्दुल जमाल नासिर, निखिल पटेल, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, ज्ञानधर बर्मा, अमित यादव (संजय), गिरजा देवी आदि ने संबोधित किया।

अन्य खबर

डम्पर चालक का शव सड़क पर रख कर प्रदर्शन, मुकदमा दर्ज करने की मांग

जरूरतमंद बहन के विवाह की नारायण फाउंडेशन ने ली जिम्मेदारी, क्षेत्र में हो रही है सरहाना

खबर का असर-टाण्डा नगर में आवारा कुत्तों से निज़ात दिलाने का प्रयास शुरू

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.