WhatsApp Icon

इमामबाग की समस्या लेकर विद्युत विभाग एवं नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर:-अकबरपुर नगर के वार्ड संख्या 24 इमामबाग में विद्युत एवं नगर पालिका से संबंधित समस्याओं के बारे में आम आदमी पार्टी (आप) नेता परचम अब्बास ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया ।
परचम अब्बास ने बताया कि वार्ड में कई पोल में स्ट्रीट लाइटे नही लगी है कुछ पोल पर खराब पड़ी हुई है जिससे रात्रि में मोहल्ले में अधेरा छाया रहता है जिसको लेकर अकबरपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य को ज्ञापन देकर समस्या को हल कराने की मांग की ।एवं वार्ड में कई जगह विधुत जर्जर पोल है हाई वोल्टेज तार नीचे लटक रहे है जिसको लेकर विद्युतअधिकारी एस डी ओ सज्जाद आलम को पत्र सौंप कर समस्या से अवगत कराया मांग की जल्द इस समस्या को गभीरता से लेते हुए समाधान कराए जिससे समय रहते किसी अप्रिय घटना होने से पहले बचा जा सके। ज्ञापन सौंपते हुए असद खान, आकिब खान, मोहम्मद आसिफ़ उपस्थित रहे ।

पूर्व सीएम के जन्मदिन पर विशाल वर्मा ने वितरित किया रसद

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!