WhatsApp Icon

आधा दर्जन से अधिक एडीओ पंचायत के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा – फरार

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: कटेहरी के बाद जनपद के ने विकास खंडों में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की परत दर परत खुलती जा रही है। जांच के बाद जिले के सात ब्लाकों के सहायक विकास अधिकारियों (एडीओ पंचायत) के खिलाफ अलग अलग थानों में प्रशासन द्वारा गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सभी अधिकारी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के स्थानों पर दबिश भी देने का दावा कररही है। जिला प्रशासन ने बताया गबन के सभी आरोपियों को निलंबित कर शासन को आख्या भेजी गई है।
2016 में शासन ने 14 वे वित्त आयोग के प्रशासनिक मद के व्यय के लिए खण्ड विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी के सयुंक्त खाते से भुगतान का आदेश दिया था, लेकिन एडीओ पंचायतो द्वारा एकल खाते का संचालन कर धनराशि का आहरण किया जाता रहा। जिसमें कटेहरी ब्लाक में 96 लाख, भीटी ब्लाक में 21 लाख से अधिक, बसखारी में 11 लाख, जलालपुर में 12 लाख, रामनगर में 15 लाख से अधिक, भियांव ब्लाक में 7 लाख और अकबरपुर ब्लाक में 8 लाख से अधिक के गबन का मामला दर्ज किया गया है। अलग अलग थानों में एक दर्जन से अधिक सहायक विकास अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को निदेशक पंचायतीराज उत्तर प्रदेश ने निलम्बित कर दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि मामले में जांच कर मुकदमा दर्ज कराया गया है तथा शासन को आख्या भी भेजी गई है और आरोपी अधिकारियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

पूर्व प्रधान की दिनदहाड़े हुई हत्या में आया एक बड़े अपराधी का नाम—

अन्य खबर

दो वर्ष पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सौ से अधिक चालकों की होगी भर्ती

विश्व हिंदू परिषद ने शौर्य दिवस के रूप में मनाया 06 दिसम्बर

टाण्डा तहसील में वकीलों की हड़ताल 22 वें दिन भी जारी, कोर्ट या चैंबर पर जाने से खत्म हो जाएगी सदस्यता या देना पड़ेगा भारी जुर्माना

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.