WhatsApp Icon

अभिभावकों पर दबाव बना कर फीस उसूलने वाले विद्यालयों पर अंकुश लगाने की मांग

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की विश्व स्तरीय महामारी के कारण तीन माह से चल रहे लॉक डाउन के दौरान कारोबार बंद होने से आम लोगों के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो गई है, लेकिन कुछ विद्यालय संचालकों द्वारा अभिभावकों पर दबाव बना कर तीन माह की फ़ीस उसूलने का काम किया जा रहा है हालांकि कई विद्यालयों द्वारा तीन माह की फीस माफ कर अभिभावकों को राहत देते हुए राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका भी अदा किया है। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रदेश सचिव इरफान पठान ने अपने समर्थकों के साथ टाण्डा तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को तीन सूत्रीय ज्ञापन देते हुए विद्यालय संचालकों पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग किया। श्री पठान ने बताया कि एनटीपीसी के आवासीय परिसर में संचालित डालिम्स अकादमी द्वारा छात्रों के अभिभाकों पर अप्रैल, मई व जून माह की फीस जमा कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा अभिभावकों को धमकी दी जा रही है कि अगर फीस नहीं जमा किया तो छात्रों को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा तथा नाम भी काट दिया जाएगा तथा फीस ना जमा करने तक एक घंटा कालने वाली ऑनलाइन शिक्षा में भी शामिल ना होने का आदेश दिया गया है जिससे छात्रों व उनके अभिभावकों पर मानसिक दबाव पड़ रहा है। श्री पठान ने कहा कि डालिम्स सहित कई विद्यालय संचालकों द्वारा अभिभावकों का उत्पीड़न कर रहे हैं जबकि लॉक डाउन के कारण अभिभावकों के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो चुकी है। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि लोकडाऊन में बंदी के कारण आमजन आर्थिक स्तर से कमज़ोर हो गए हैं और इस दौरान छात्रों के अभिभावक भी इससे प्रभावित हुए हैं ऐसे में तीनों माह के शुल्क का भार यदि उनपर डाल दिया जाएगा तो गरीब बच्चों के अभिभावक शुल्क जमा करने में असमर्थ हो जाएंगे इसलिए विद्यालय संचालकों को आदेशित किया जाए कि वे एक एक माह का शुल्क जमा करने के लिए अभिभावकों से केवल अनुरोध कर सकते हैं जो अभिभावक सक्षम हैं वो शुल्क जमा करें जो सक्षम नहीं हैं उनपर दबाव ना डाला जाए। शुल्क ना जमा कर पाने पर छात्रों का नाम काट देने की धमकी देकर अभिभावकों को परेशान करने की बजाए अभिभावको किश्तों में धीरे धीरे शुल्क जमा करने को कहा जाए नाम काटने की धमकी बिल्कुल ना दी जाए और यदि संभव हो सके तो तीन महीने जिसमारी तरह से लॉक डाउन रहा लोगो की दुकाने कारोबार सब बंद रहे जिससेमोगो को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ा इसमें शुल्क माफ कर दी जाए। उक्त अवसर पर जिला संयोजक मोहम्मद अशरफ, नगर अध्यक्ष सालिम अंसारी, नगर महासचिव शोएब अख्तर, कोर कमिटी सदस्य अख्तर हुसैन, कोर कमिटी सदस्य रिज़वान अख्तर, वार्ड तौसीफ अहमद अंसारी, वार्ड अध्यक्ष जमाल अख्तर उर्फ सब्बू , वरिस्ठ कार्यकर्ता नबी शान, कार्यकर्ता मोहम्मद अशरफ, वार्ड अध्यक्ष नूर, अध्यक्ष नूर मोहम्मद आदि मौजूद रहे।
बहरहाल कोरोना वायरस की महामारी के कारण तीन माह से जारी लॉक डाउन के कारण अधिकांश अभिभाकों के सामने आर्थिक समस्या पैदा हो गई है और इस बीच कई विद्यालय प्रबंधकों ने जहां तीन माह की फीस माफ कर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा किया है वहीं कई विद्यालय संचालकों द्वारा अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है जिसके खिलाफ एमआईएमआईएम ने अभियान शुरू कर स्थानीय प्रशासन सहित मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अभिभावकों को राहत दिलाने की मांग किया है।

अन्य खबर

टेस्टी वर्ल्ड पर आयोजित हुआ हास्य व्यंग्य के मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी की 103 वीं पुण्यतिथि पर भव्य कार्यक्रम

समाजसेवी फैज़ान खान के पिता की 37वीं सालाना फातिहा ख़्वानी में उमड़ी भीड़

जमीयतुल उलेमा ने मौलाना अब्दुल बारी को दी टाण्डा की ज़िम्मेदारी – सदस्यता अभियान जारी

error: Content is protected !!