बलिया:दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर कोड़रहा ढाले के निकट 27 दिसंबर की रात स्कार्पियो सवारों से की गई लूट का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया। इस घटना में शामिल बिहार के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक बदमाश रात के अंधेरे में भाग निकला। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूट के 6010 रुपये, पासबुक, आधार कार्ड, 315 बोर के दो तमंचा बरामद, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष अखिलेश मौर्य व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार सिंह, हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर यादव, अनूप सिंह, अतुल सिंह, यशवीर सिंह, विजय राय के साथ दलन छपरा चट्टी पर मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर कोड़हरा ढाला पुलिया के पास स्कार्पियो एंव बोलेरो सवार लोगों के साथ हुई लूट के अपराधी बिहार से आकर उप्र की सीमा में लूट करने की फिराक में है। वे चारों बदमाश दो बाइक से दोकटी की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम रामपुर कोड़हरा बीएसटी बंधे पर पहुंचकर घेराबंदी कर दी।
इसी बीच दो बाइक सवार बदमाशों को आते देख पुलिस रोका। इस पर बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर भीमशंकर यादव निवासी जानकीबाजार,थाना कृष्णागढ, जिला भोजपुर आरा, बिहार, मुकेश कुमार यादव निवासी सुरेमनपुर ,थाना शाहपुर, भोजपुर, अरुण कुमार निवासी भगवान का डेरा, थाना कृष्णागढ जिला भोजपुर आरा को दबोच लिया। पुलिस की तालाशी में इनके पास से लूट के 6010 रुपये, एक पासबुक, आधार कार्ड व दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद हुई। वहीं बदमाश नागेन्द्र यादव निवासी भगवान का डेरा थाना कृष्णागढ, जिला भोजपुर,आरा रात के अंधेरे में भागने में सफल हो गया।